उदयपुर में केआरपी चयन प्रक्रिया सम्पन्न

( 5954 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 19 06:09

उदयपुर में केआरपी चयन प्रक्रिया सम्पन्न

उदयपुर / उदयपुर के डाइट में एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (निष्ठा) के लिए दो दिवसीय संभाग स्तरीय केआरपी चयन कार्यशाला में प्रतापगढ़, राजसमंद तथा उदयपुर जिले के लिए केआरपी चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस प्रक्रिया में इन जिलों के 276 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण प्रभारी एवं डाइट की वरिष्ठ व्याख्याता रजनी नागदा के अनुसार इस कार्यशाला में केआरपी चयन हेतु विभाग द्वारा शुरू किए गए नवाचार के तहत तीन चरणों में अभ्यर्थियों की जांच की गई।
स्कूल शिक्षा (उदयपुर संभाग) के संयुक्त निदेशक प्रथम चरण में ऑनलाइन टेस्ट लिया गया विभाग द्वारा पहली बार प्रयुक्त इस प्रक्रिया को समस्त संभागीय द्वारा सराहा गया इस प्रक्रिया के तहत संभागीयों को स्मार्टफोन पर लिंक द्वारा ऑनलाइन प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया गया।
दूसरे चरण में समूह चर्चा तथा तृतीय चरण में साक्षात्कार का सहारा लिया गया।इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के पर्यवेक्षक व सहायक निदेशक शशिकांत शर्मा, एडीपीसी समसा रामकुमार मीणा,सहायक निदेशक डॉ नरेंद्र टांक, डाइट उप प्राचार्य जीवन कुमार जैन, कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गौड़ तथा संभाग के समस्त जिलों के एडीपीसी व डाइट प्रिंसिपल के साथ ही पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि तथा एमआईएस उपस्थित थे। मंगलवार को डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ एवं बांसवाडा जिलों के केआरपी का चयन किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.