विद्यापीठ - शिक्षा को संस्कार व जीवन मूल्यों से जोडे़

( 9211 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 19 04:09

मिस्टर फ्रेशर एमएचआरएम के गौरव नागदा, मिस फ्रेशर दीपना तथा मिस्टर फ्रेश एमबीए मितेश जोशी, मिस फ्रेशर एमबीए कृतिका सुखवाल

विद्यापीठ - शिक्षा को संस्कार व जीवन मूल्यों से जोडे़

उदयपुर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के संघटक एफएमएस कॉलेज में शनिवार को एमएचआरएम तथा एमबीए के छात्रों की फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, ने कहा  शिक्षा को संस्कार एवं जीवन मूल्यों से जोडे। विश्व मंच पर युवाओं को स्थापित करने के लिए शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति, संस्कार, नैतिकता तथा जीवन मूल्यों को अपनाना होगा। युवाओं की उर्जा एवं सोच के बिना देश का विकास संभव नहीं है। अध्यक्षता प्रो. अनिता शुक्ला, विशिष्ट अतिथि डॉ. नीरू राठौड़, डॉ. शिल्पा कंठालिया, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. विनित जैन, बी.एल. सोनी, विवेक शर्मा तथा उषा चौहान एवं नवीन माथुर थे। मिस्टर फ्रेशर एमएचआरएम के गौरव नागदा, मिस फ्रेशर दीपना तथा मिस्टर फ्रेश एमबीए मितेश जोशी, मिस फ्रेशर एमबीए कृतिका सुखवाल बने। मिस्टर फेयरवेल एमबीए दीगंत दवे मिस फेयरवेल आयुषी लोढ़ा बने। सीनियर ने जूनीयर छात्रों को स्वागत किया। रेम्प वॉक पर बेटी, पढ़ाओ बेटी-बचाओं, पर्यावरण संरक्षण का छात्राओं ने संदेश दिया। राजस्थान व पंजाबी रीमिक्स का जलवा देखने का मिला। धन्यवाद डॉ. हिना खान ने दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.