जिला स्थाई लोक अदालत में उपस्थित हुए मुख्य अभियन्ता

( 10409 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 19 11:09

प्रतापगढ अरनोद पिपलोद मार्ग की हालत पर वाहन मालिको का भारी रोश

जिला स्थाई लोक अदालत में उपस्थित हुए मुख्य अभियन्ता

प्रतापगढ| जिला स्थाई लोक अदालत प्रतापगढ में मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर को प्रतापगढ प्राईवेट बस एसोसिएशन द्वारा एक जनहित याचिका प्रतापगढ अरनोद पिपलोदा मार्ग में उपस्थित हुए जहां पर मुख्य अभियन्ता द्वारा जिला स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार शर्मा, सदस्य अजय पिछोलिया एवं देवेन्द्र अहिवासी के निर्देशन पर प्रतापगढ अरनोद पिपलोदा मार्ग पर २६ किलोमीटर तक मुख्य अभियन्ता ने निरीक्षण किया तथा अरनोद मार्ग की काफी खस्ता हालत बताई तथा आठ माह में उक्त मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा वर्तमान में सुगम आवागमन हेतु करने को कहा।

                 प्रार्थी अधिवक्ता सचिन पटवा द्वारा जिला स्थाई लोक अदालत को अवगत कराया गया कि मार्ग को सम्पूर्ण खोद दिया गया था जबकि अब आगे से पांच पांच किलोमीटर के टूकडे में निर्माण तथा वहां उडने वाले धूल गुबारों पर सही ढंग से पानी का छिडकाव एवं बारिश के कारण किचड में फंसने वाले वाहनो को ठेकेदार के साधन से निकालने की व्यवस्था तथा निर्माण के लिये वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था एवं सम्पूर्ण मार्ग को जल्द से जल्द यथाशीघ्र पूर्ण उच्च गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु निवेदन किया जिस पर मुख्य अभियन्ता द्वारा ठेकेदार एवं अधीक्षक अभियन्ता को निर्देशित किया गया।

          जिला स्थाई लोक अदालत में उपस्थित होने से पूर्व प्राईवेट बस एसोशिएशन प्रतापगढ के अध्यक्ष श्री मनमोहन जी अग्रवाल एवं दिलीप डोशी, मदन बारोलिया, देवीलाल धोबी, हरीश धोबी, नन्दकिशोर भूतडा, दिलीप धोबी, मुकेश धोबी एवं फिरोज खान सहित अन्य कई बस मालिक उपस्थित थे जिन्होनें मुख्य अभियन्ता का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.