वेब मंच मांग पर निर्भर होते हैं : गुल पनाग

( 7046 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 19 11:09

वेब मंच मांग पर निर्भर होते हैं : गुल पनाग

 मुंबई  । अभिनेत्री गुल पनाग मानती हैं कि वेब मंच कलाकारों को अधिक आजादी देने वाले होते हैं क्योंकि यह दर्शकों की मांग पर निर्भर करते हैं। गुल के वेब कार्यक्रम अलग-अलग स्ट्री¨मग मंचों पर रिलीज होने जा रहे हैं। वह अमेजन प्राइम की श्रृंखला द फैमिली मैन में और फिर पाताल लोक में नजर आएंगी। उनके अन्य वेब कार्यक्रमों में पवन और पूजा और रंगबाज शामिल है। गुल ने कहा वेब मंचों के साथ हम भारत के सभी रंग सामने लेकर आ रहे हैं। मुख्यधारा के मंच इसे सीमित करते हैं और उन्ही पहलुओं को सामने लाते हैं जो लोगों को और समाज के एक खास धड़े को स्वीकार्य होते हैं। इन मंचों के जरिए विभिन्न दर्शकों की पसंद का ख्याल रखने की कोशिश की जाती है जो टीवी नेटवर्क करने की कोशिश करते हैं। यह मांग और असल सब्सक्रिप्शन पर ज्यादा निर्भर करता है। वेब सीरिज द फैमिली मैन में गुल अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ एक खुफिया अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.