नई शिक्षा नीति :उच्च शिक्षा की भावी चुनौतियाँ” पर विस्तार व्याख्यान मीरा कन्या महाविद्यालया में 19 सितंबर को

( 15683 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 19 15:09

नई शिक्षा नीति :उच्च शिक्षा की भावी चुनौतियाँ” पर विस्तार व्याख्यान मीरा कन्या महाविद्यालया में 19 सितंबर को

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के नवाचार और कौशल विकास प्रकोष्ठ द्वारा 19 सितंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे पन्ना धाय सभागार में “नई शिक्षा नीति :उच्च शिक्षा की भावी चुनौतियाँ” पर विस्तार व्याख्यान आयोजित किया जाएगा | बाबू शोभा राम राजकीय कला महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र के सह आचार्य डॉ रमेश बैरवा मुख्य वक्ता होंगे | डॉ बैरवा राजनीति शास्त्र के प्रख्यात विद्वान हैं | उनकी प्रमुख पुस्तकें हैं “स्टेट एंड ग्लोबलाइज़ेशन”, “डब्ल्यू टी ओ एंड हायर एजुकेशन”, “इंक्लूजिव ग्रोथ इन एन एरा ऑफ नियो लिबरलिज़्म “ तथा “कम्युनिस्ट मूवमेंट इन नेपाल”| इसके अतिरिक्त शिक्षा , मानवाधिकार, विकास और लोकतन्त्र विषय पर अनेक लेख भी प्रकाशित होते रहे हैं | डॉरमेश बैरवा राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रुक्टा) के प्रांतीय संयुक्त सचिव, न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लोईज़ फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय , नई दिल्ली के पूर्व छात्र नेता हैं | वे जन विचार मंच द्वारा समसामयिक मुद्दों पर संवाद और संगोष्ठियाँ आयोजित करते रहे हें | विस्तार व्याख्यान में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति के दस्तावेज़ तथा उसके दूरगामी प्रभावों पर चर्चा की जाएगी | कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निधि श्रीवास्तव करेंगी | कार्यक्रम के पश्चात डॉ बैरवा 2004 के पश्चात लागू नई पेंशन योजना पर उससे सम्बद्ध साथियों से विचार विमर्श करेंगे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.