*म्हरो राजस्थान ! समृद्ध राजस्थान !! अभियान जन जाग्रति का श्रेठ माध्यम :- जाटोल*

( 14904 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 19 14:09

*म्हरो राजस्थान ! समृद्ध राजस्थान !! अभियान जन जाग्रति का श्रेठ माध्यम :- जाटोल*

बाड़मेर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिचर्स फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में संपूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले   म्हरो राजस्थान ! समृद्ध राजस्थान !! अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी संसथान महावीर नगर बाड़मेर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष ताराचंद जाटोल के मुख्य आतिथ्य , गोपाल गोशाला अध्यक्ष  शंकरलाल पड़ाइया की अध्यक्षता, अभियान सचिव बी के भानु भाई के मुख्य वक्ता , अभियान यात्रा प्रमुख रूपा बहिन , बाड़मेर सेवा केंद्र प्रमुख बबिता बहिन , जिला परिषद सदस्य मर्दुरेखा चौधरी , यात्रा मैनेजर अवनीश भाई , बी के कृष्ण बहिन , के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ताराचंद जाटोल ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाला यह अभियान जन जागरूकता का एक श्रेठ माध्यम है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षतया कर रहे शंकर लाल पड़ाइया ने अभियान के सभी सदस्यों को बधाई दी ।वाही मुख्या वक्ता बी के भानु भाई ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के भौतिकवादी युग में मनुष्य अपनी भौतिक सुख सुविधाओं के प्रकर्ति का दोहन कर रहा जो आने वाले समय में मानव जाती के विनाश का कारण बनेगा। अतः हमें प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए । वही बी के रूपा बहिन ने राजयोग का अभयास करने के गुर सिखाए ।वाही यात्रा मैनेजर बी के अवनीश भाई ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । डॉ मर्दु रेखा चौधरी ने भी संबोधित किया । इसी दौरान बी के बबिता बहिन ने स्वागत भाषण से अभिनन्दन किया । कार्यक्रम का संचालन हरीश सुथार ने किया । वही स्वरूप पंवार एन्ड पार्टी ने संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां  देकर सभी का मन मोह लिया।

इसी दौरान दिन में शहर की विभिन संस्थानों  में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण , संपूर्ण स्वास्थ्य एवं व्यसन मुक्ति , जल संवर्धन , ऊर्जा संवर्धन , किसान सशक्तिकरण , ह्रदयरोग निवारण आदि विषयों पर सेमीनार आयोजित किये गये  । 

इसी दौरान सुशीला बहिन ,डॉ राधा रामावत, पार्वती बहिन ,  समाजसेवी रणवीर सिंह भादू , सुरेश शारदा ,  हिंदूसिंह राजपुरोहित , स्वरुप पंवार ,भगवानदास ठारवानी , नरेंद्र सिंह सोढा , हरीश जीवनानी , भगवानदास आसवानी , खेराज भाई , बिहारी पंवार , दमाराम चौधरी , ओमप्रकाश चंडक, उमाशंकर फुलवारिया , दयाल चंद , अशोक भाई , सवाई भाई सहित कई भक्त मौजूद रहें ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.