90 फीसद तक होगा निर्यातकों का ऋण सुरक्षित

( 4926 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 19 11:09

90 फीसद तक होगा निर्यातकों का ऋण सुरक्षित

नई दिल्ली  । देश में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अब निर्यातकों के पास पूंजी की कमी नहीं होगी और बैंक निर्यातकों को आसानी से ऋण उपलब्ध करा सकेंगे। एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन इंडिया ने निर्यातकों को दिए जाने वाले 90 फीसद की गारंटी लेने का ऐलान किया है।केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को बताया कि कि इस योजना से बैंकों का विास बढ़ेगा तथा निर्यात को भी बल मिलेगा। यह एक निर्यात ऋण बीमा योजना है जिसकी घोषणा निर्यात में वृद्धि करने के उपाय के रूप में हाल ही में वित्त मंत्री ने की थी। बैंकों में विास जगाने के लिए ही व् मंत्रालय ने ईसीजीसी के जरिए कार्यशील पूंजी ऋणों के लिए बैंकों की बीमा रक्षा को 90 फीसद तक बढ़ा दिया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.