रुपया 68 पैसे टूटा

( 7344 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 19 11:09

 रुपया 68 पैसे टूटा

नई दिल्ली । पिछले आठ कारोबारी सत्र में पहली बार सोमवार को रपए में गिरावट देखी गई। सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले के बाद कच्चा तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता बढ़ी है। इसके बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रपए की विनिमय दर में 68 पैसे लुढ़क कर भारी गिरावट दर्ज की गई।सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 68 पैसे गिरकर 71.60 रपए प्रति डालर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की बढ़ती कीमत भारत के लिए बड़ी आशंका बन कर उभरा है। भारत दुनिया भर में कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा आयातक देश है। कच्चे तेल के दाम बढ़ने से भारत में राजकोष पर दबाव बढ़ने के साथ ही मुद्रास्फीतिकारी दबाव पैदा होने का खतरा है।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.54 रपए प्रति डालर पर कमजोर खुला और दिन के कारोबार में 71.63 रपए तक नीचे चला गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.