पांच महीने में दूसरी बार हुए आमचुनाव इजराइल में

( 8604 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 19 11:09

पांच महीने में दूसरी बार हुए आमचुनाव इजराइल में

यरुशलम। इजराइल के नागरिकों ने देश में पांच महीने में दूसरी बार हुए आम चुनाव में मंगलवार को वोट डाले। इस चुनाव को मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व पर एक जनमत संग्रह के तौर पर देखा जारहा है। मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। इसके लिए करीब 63 लाख योग्य मतदाता हैं। मतदाता 22 वीं इजराइली संसद को निर्वाचित करने के लिए रात 10 बजे तक वोट डाल सकते हैं। अप्रैल के चुनावों में 120 सदस्यीय संसद में 61 सदस्यों का गठबंधन बनाने में नेतन्याहू (69) के नाकाम रहने के चलते मध्यावधि चुनाव की जरूरत पड़ी। इजराइली रक्षा बलों के लिए मतदान देश के विभिन्न सैन्य अड्डों परशनिवार शाम शुरू हो गया था और विदेशों में नियुक्त इजराइली राजनयिक अपना वोट डाल चुके हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.