फिर मैच फिक्सिंग के साये में भारतीय क्रिकेट

( 6410 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 19 10:09

फिर मैच फिक्सिंग के साये में भारतीय क्रिकेट

नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक सदस्य से इस साल के शुरू में मैच फिक्स करने के लिए कथित तौर पर संपर्क किया गया जबकि तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में कोच और अधिकारी जांच के दायरे में आ गए जिससे भारतीय क्रि केट पर मैच फि¨क्सग का साया सोमवार को फिर से मंडराने लगा। भारतीय महिला क्रि केट टीम की एक अज्ञात सदस्य से इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज से कथित तौर पर संपर्क किया गया था जिसके बाद बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने दो व्यक्तियों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। एसीयू प्रमुख अजित सिंह शेखावत ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। इस खिलाड़ी ने बोर्ड एसीयू को इसकी सूचना दे दी थी। शेखावत ने कहा, ‘‘वह भारतीय क्रि केटर और अंतरराष्ट्रीय क्रि केटर है, इसलिए आईसीसी ने इस मामले में जांच की। आईसीसी ने संपर्क करने वाले व्यक्ति को चेतावनी दी और हमें इस बारे में सूचित किया तथा माना कि क्रि केटर ने संपर्क करने की सूचना देकर सही काम किया।’ एसीयू ने बेंगलुरू पुलिस में दो व्यक्तियों राकेश बाफना और जितेंद्र कोठारी के खिलाफ कथित तौर पर संपर्क करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.