ट्रम्प का शामिल होना दर्शाता ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में

( 7268 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 19 09:09

ट्रम्प का शामिल होना दर्शाता ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में

वाशिंगटन। पाकिस्तान के एक पूर्व शीर्ष राजनयिक ने कहा कि ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने का अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का फैसला दर्शाता है कि ट्रम्प मोदी को अपना मित्र और सहयोगी मानते हैं। अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि भले ही उन्होंने (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री इमरान खान की मेजबानी की हो, लेकिन वह अपना मित्र और सहयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानते हैं।’’ पाकिस्तान पर कई लोकप्रिय पुस्तकें लिखने वाले हक्कानी (63) इस समय थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट के दक्षिण एवं मध्य एशिया विभाग के निदेशक हैं। व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि ट्रम्प ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में मोदी के साथ शामिल होंगे जिसमें 50,000 भारतीय अमेरिकी भाग ले रहे हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.