अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट् सेमिनार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उदयपुर के मुकेश सुखवाल

( 9422 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 19 06:09

अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट् सेमिनार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उदयपुर के मुकेश सुखवाल

उदयपुर । वर्ल्ड मिक्स मार्शल आर्ट्स कोन्सिल इग्लैंड की ओर से थाईलैण्ड में २६ सितंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मीट,सेमिनार एवं पुरूस्कार वितरण समारोह में उदयपुर के क्योशी मुकेश कुमार सुखवाल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इंडियन एमेच्योर मिक्स मार्शल आर्ट्स फेडरेशन के निदेशक एम.ए. अली ने बताया कि इस टुर्नामेन्ट में ८० देशों के मार्शल आर्ट्स के मास्टर्स भाग लेंगे। इनमें उदयपुर लकसिटी के लियो अन्तर्राष्ट्रीय मार्शल आट्र्स अकादमी के डायरेक्टर क्योशी मुकेश कुमार सुखवाल का चयन किया गया, जो इस सेमिनार में मार्शल आट्र्स की विभिन्न विधाओं पर पत्रवाचन करेंगे एवं साथ ही कराटे में मुकेश द्वारा दिये गये दिये गये अभिन्न योगदान के लिये इन्हें वहंा भी सम्मानित किया जायेगा। मुकेश इस सेमिनार में भाग लेने के लिये २५ सितम्बर को थाईलैण्ड के लियें रवाना होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.