“मन्दी के दौर में फैमिली बिजनेस को आगे बढाना“ विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार

( 11916 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 19 06:09

जाने-माने विषय विशेषज्ञ प्रो. समिश दलाल रहेंगे मुख्य वक्ता

“मन्दी के दौर में फैमिली बिजनेस को आगे बढाना“ विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार

उदयपुर । उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा कल मंगलवार, दिनांक १७ सितम्बर, २०१९ को अपरान्ह ४ बजे यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में जाने-माने विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर समिश दलाल मुख्य वक्ता रहेंगे।

अध्यक्ष श्री रमेश सिंघवी ने बताया कि प्रोफेसर समिश दलाल प्रतिभागियों को “ अर्थव्यवस्था के धीमे होने के दौर में फैमिली बिजनेस को आगे बढाना“ विषय पर जानकारी प्रदान करेंगे। सेमिनार के दौरान प्रो. दलाल अनिश्चित समय में भी नये व्यावसायिक अवसर खोजने के बारे में उद्यमियों को विशेष जानकारी देंगे।

मानद महाचिव श्री प्रतीक हिंगड ने बताया कि प्रोफेसर समीश दलाल मुंबई के एस.पी. जैन कॉलेज में मैनेजमेन्ट के एसोसिएट प्रोफेसर हैं और पारिवारिक व्यवसायों के मामलों में कई वर्षों का लंबा अनुभव रखते हैं।

अध्यक्ष श्री रमेश सिंघवी ने पारिवारिक व्यवसाय से जुडे सभी उद्यमियों एवं व्यवसायियों से इस निःशुल्क सेमिनार में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.