राजस्थानी एवं पंजाबी रिमिक्स पर थिरके छात्र छात्राए

( 7108 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 19 04:09

फ्रेशर पार्टी नये एवं पुराने छात्रों को जानने का अवसर - प्रो. रेणू राठौड

राजस्थानी एवं पंजाबी रिमिक्स पर थिरके छात्र छात्राए

उदयपुर  / भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के संघटक फेकल्टी आॅफ साईंस के छात्र छात्राओं की फ्रेशर पार्टी ‘‘ मल्हार 2019’’ का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ डीन प्रो. रेणू राठोड, डाॅ. रितू तौमर ने माॅ सरस्वती चित्र पर माला एवं दीप जला कर किया। दिव्यराज सिंह राणावत मिस्टर, भाग्यश्री चैहान मिस  फ्रेशर 2019 चुनी गई।  प्रो. रेणू राठोड ने कहा कि  फ्रेशर पार्टी नये एवं पुराने छात्रों को एक दूसरे को जानने का मौका देती है तथा अपने मन में पनपे संकोच का दूर करने का अवसर देती है। जम कर थिरके छात्र छात्राएं:- पधारो म्हारे देश, कालियों कुंद पडियो, एकल डांस, समूह डांस, मिरिकरी, पधारांे म्हारे देश, म्हारी घूमर छे, पीली लुगड़ी रो, पंछिडा रे..., निम्बुडा - निम्बुडा एवं देश भक्ति गीतों पर छात्र छात्राए खुब थिरके। मधूर आवाज में बालीवुड सौंग्स की प्रस्तुति, साथ में क्लासिकल डांस की लाजवाब प्रस्तुतियों के छात्र छात्राओं ने सभी का मन मौहा। समारोह में इंडो वेस्टर्न के साथ फ्यूजन देखने का मिला। छात्र छात्राओं ने कथक, भांगडा, राजस्थानी, पंजाबी, गरबा आदि के जरियें भारतीय संस्कृति की झलक बिखेरी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.