स्कूल के 350 बच्चे 3 दिन तक फंसे रहने पर हुए मजबूर

( 13629 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 19 15:09

आज बच्चों को रेसकयु कर निकाला बाहर

स्कूल के 350 बच्चे 3 दिन तक फंसे रहने पर हुए मजबूर

 

कोटा सितम्बर। रावतभाटा में स्थित राणाप्रताप सागर बांध के 17 गेट खोले जाने के बाद रावतभाटा,  भैंसरोडगढ़ और चित्तौड़गढ़ मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया पर पानी की अधिक आवक की वजह से आदर्श विद्या भारती उच्च माध्यमिक निजी विद्यालय के  करीब 350 बच्चे स्कूल में ही अटक गए जोकि वहां शनिवार से ही फँसे हुए थे जिन्हें आज 3 दिन बाद दूसरे रास्ते से रेसकयु कर सुरक्षित वहाँ से निकाल लिया गया है। हालांकि बच्चों के लिये भैंसरोडगढ़ के लोगो ने ही खाने-पीने का इंतेजाम किया था लेकिन अपने परिवार से दूर रहे बच्चे घबराहट में रहे तो वहीं उनके परिजनों की जान भी 3 दिनों तक सांसत में बनी रही।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.