जोधपुर रेल मंड़ल पर स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत -स्वच्छ जागरुकता दिवस से

( 14904 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 19 11:09

जोधपुर रेल मंड़ल पर स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत -स्वच्छ जागरुकता दिवस से

रेलवे विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाडा 16 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक मनाया जा रहा है । मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा ने बताया कि  इस स्वच्छता पखवाडा में विशेष तौर पर प्लास्टिक कचरे के एकत्रित करने के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा ।  इसके अतिरिक्त् रेलवे स्टेशन , रेलगाड़ियों  तथा रेलवे परिसर की साफ-सफाई के लिये विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर रेल मंडल के  मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा के निर्देशन में सभी अधिकारी इस पखवाडे के दौरान विशेष अभियान चलाकर सभी तरह की स्वच्छता बनाये रखने के लिये  प्रतिदिन विशेष अभियान चलायेंगे ।इसमें रेलयात्रियों से उनके अनुभव जानने तथा सुझाव लेने,सेमिनार मीडिया से  विशेष संपर्क  कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

रेलवे विभाग द्वारा 16 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक मनाये जा रहे  स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत जोधपुर रेल मंड़ल पर स्वच्छता जागरुकता दिवस से की गई । मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा ने बताया कि रेलवे कर्मियों उनके परिवार जनों तथा सफाई कर्मचारियों के जीवन में स्वच्छता एक आदत बन जाए, इस लिए  पहला दिन  स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिये मनाया गया । “स्वच्छ जागरुकता” पर आज जोधपुर रेल मंड़ल के सभी  प्रमुख रेलवे स्टेशनों व आवासीय कॉलोनियों में स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिये प्रभात फेरी निकाली गई । इन स्वच्छता रैलीयों के माध्यम से स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का संदेश दिया गया ।

  मंडल रेल प्रबन्धक श्री अरोरा के अनुसार 17 सितम्बर को मंड़ल के सभी रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करने और उसके निस्तारण के लिये व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।  

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्रात: 9 बजे एक कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबन्धक श्री अरोरा सहित रेलवे अधिकारी , कर्मचारी उनके परिजनों, स्वयंसेवी संस्थानों, कर्मचारी संगठनों, पेंशनर्स तथा यात्रियों को सम्मिलित करते हुए श्रमदान द्वारा प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया जायेगा ।   

इसी दिन को “स्वच्छ संवाद दिवस” मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारियों, उनके परिजनों, स्वयंसेवी संस्थानों, कर्मचारी संगठनों, पेंशनर्स तथा यात्रियों को सम्मिलित करते हुए सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा।   

18 सितम्बर को “स्वच्छ संवाद दिवस में रेलवे कॉलोनी, रेलवे परिसर, रेलवे अस्पताल, रेलवे कार्यालयों, रेस्ट हाऊस,में पोस्टर , बैनर लगा कर तथा सेमिनार, वार्ता तथा  कार्यशाला आयोजित करके जागरुकता लाई जायेगी।    “

  19 व 20 सितम्बर का दिन स्वच्छ स्टेशन” के रुप में मनाया जायेगा। इस दिन रेलवे स्टेशन के सफाई करने वाले  उपकरण, यंत्र व मशीन की उपलब्धता व उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा।  21- 22 सितम्बर “स्वच्छ रेलगाड़ी ” के लिये मनाया जायेगा  तथा वाशिंग लाइन व रखरखाव पर ध्यान देते हुए अधिकारियों द्वारा ट्रेन में यात्रा करते हुए यात्रियों से  वार्ता करके फीडबैक लिया जायेगा।

23 सितम्बर “स्वच्छ परिसर” दिवस को  अपने कार्यस्थल, अस्पताल रेलवे कॉलोनी में सफाई तथा अतिक्रमण हटाने पर ध्यान दिया जायेगा ।

 24 – 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार” दिवस पर खान–पान सेवाओं में स्वच्छता बनाये रखने की सुनिश्चितता का अभियान चलाया जायेगा।

 26-27 सितम्बर को स्वच्छ नीर दिवस पर रेलवे स्टेशनों पर जल तथा पेयजल की  आवश्यकतानुसार उपलब्धता तथा स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिये सभी पाइप लाइन  , नल ,  वाटर टैंक प्लॉट इत्यादि की सफाई पर ध्यान दिया जयेगा ।          

   28 सितम्बर को “स्वच्छ प्रसाधन” दिवस पर सभी शौचालयों की सभी तरह की जॉच तथा स्वच्छता के साथ गंदे पानी की निकासी पर ध्यान दिया जायेगा।

 29 सितम्बर “स्वच्छ प्रतियोगिता में स्वच्छता” के  लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों तथा स्वच्छ स्थान रखने वालों को सम्मानित किया जयेगा ।

30 सितम्बर को  स्वच्छता पखवाडे के दौरान किये गये सभी कार्यों की समीक्षा आयोजित की जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.