न्यू सीकर एकेडमी स्कूल कुंभा नगर में मनाया ओजोन दिवस

( 11431 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 19 11:09

न्यू सीकर एकेडमी स्कूल कुंभा नगर में मनाया ओजोन दिवस

चित्तौड़गढ़ शहर के उपनगरीय क्षेत्र कुंभा नगर में स्थित न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्योति नगर कुंभा नगर में ओजोन दिवस मनाया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना हुई तथा मां सरस्वती के माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्था निदेशक डॉ प्रहलाद शर्मा ने ओजोन परत की उपयोगिता एवं इसके विघटन से होने वाले दुष्प्रभावों पर टिप्पणी करते हुए बताया कि वायुमंडल के समताप मंडल में ओजोन परत पाई जाती है जो सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी के समस्त जीवधारियों की सुरक्षा करती है तथा पृथ्वी के ऊपर एक कंबल के समान आवरण बना कर के समस्त जीवधारियों की रक्षा करती है लेकिन वर्तमान समय में कुछ हानिकारक जैसे-जैसे क्लोरोफ्लोरोकार्बन जैसे रसायनों के द्वारा ओजोन परत का विघटन होता जा रहा है तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बन का उत्सर्जन रेफ्रिजरेटर तथा अन्य ऐसे शीतकारी पदार्थों से ओजोन का विघटन होता है जिससे सूर्य की कॉस्मिक एवं पराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर आती है जिससे तापमान बढ़ रहा है एवं ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने से जलवायु में परिवर्तन हो रहा है जो समस्त पेड़ पौधों एवं जीव धारियों के लिए विभिन्न प्रकार से नुकसानदेह सिद्ध हो रहा है एवं मानसून तंत्र भी असंतुलित हो रहा है। ओजोन परत के विघटन को रोकने के विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की गई कार्यक्रम के अवसर परप्रधानाचार्य बजरंग लाल,उपप्रधानाचार्य आशीष जांगिड़, हिम्मत सिंह राजावत  , काउन्सलर नीता भट्ट,नगेंद्र ढाका , राजकुमार चौधरी संदीप कुमार,राजपाल वर्मा,अनिल कुमार,] दिनेश यादव ,योगेश तिवाड़ी ,आशीष स्वामी ,सुरेश कुल्हरी,अशोक वर्मा ,संदीप शेखावत ,आशीष शर्मा , मुकेश भार्गव ,मीना पारिक ,नितेश गोयर ,अशोक कुमावत ,कालूरामसैनी, कमल कुमार ,सुमन पंचोली , रामस्वरुप चौधरी ,नीतू भार्गव ,सरिता कुमारी ओजेश कुमार ,सोरभ भाटी  इत्यादि अध्यापिका/अध्यापक उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन नीता भट्टने किया I

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.