तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज १८ को

( 3667 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 19 08:09

डेलनेट के वार्षिक अधिवेशन में शिरकत करेंगे देश विदेश के पुस्तकालय एवं सूचना विशेषज्ञ

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज १८ को

उदयपुर / पुस्तकालय व सूचना नेट्वर्किंग को २२वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन १८ से २० सितम्बर २०१९ को शौर्यगढ में आयोजित होगा। डेल नेटवर्क के समन्वयक डॉ. संगीता कॉल ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, विशिष्ट अतिथि पैसिफिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. ए.पी. गुप्ता, अति विशिष्ट अतिथि डेल नेट के निदेशक डॉ. एच.के. कौल होंगे। इस अधिवेशन में देश विदेश के ३०० से अधिक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषेशज्ञ भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में पुस्तकालयों में प्रबन्धन, नवीन पुस्तकालय सेवाएं, कॉपीराइट और साहित्यिक चोरी तकनीकिकरण, सामग्री प्रबन्धन, साझाकरण, खुली पहुंच और भविष्य के पुस्तकालय सहित प्रमुख विषयों पर चर्चा की जायेगी। डेल नेट विश्वव्यापी ६७०० पुस्तकालयों से जुडा नेटवर्क है जो प्रतिवर्ष अलग-अलग शहरों में आयोजन करता है। डेल नेट ४ करोड से अधिक विभिन्न विषयों से जुडा डाटाबेस उपलब्ध कराता है। राजस्थान के लगभग सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय डेलनेट से जुडे हुए है।

ये विषय विशेषज्ञ होंगे। - संयोजक रघुवीर सिंह देवडा ने बताया कि अधिवेशन में डेल नेट अध्यक्ष जयकुमार, एच के कॉल निदेशक श्री गिरधर बिलडा संस्थान पिलानी, जेएनयू के डॉ. मनोरमा त्रिपाठी, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. अलका सूरी, डॉ. देवीका, डॉ. प्रसाद, डीआरसीटी, बंगलोर के डॉ. दिनेश कुमार, कोटा खुला विश्वविद्यालय के डॉ. देबाल, अम्बेडकर विश्वविद्यालय के रंजन महापात्रा, एनबीटी दिल्ली के डॉ. गोस्वामी, डॉ. जगत सिंह पंजाबी आदि अधिवेशन को सम्बोधित करेंगे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.