बॉलीवुड रैपिंग की ओर बढ़ा रहा कदम

( 10679 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 19 08:09

बॉलीवुड रैपिंग की ओर  बढ़ा रहा कदम

सलमान खान, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने रोमांटिक नंबर या डांस ट्रैक को अपनी आवाज देने के लिए माइक्रोफोन थामा था। वहीं बड़े पर्दे के कलाकार चाहे वह नवोदित हों या अनुभवी हों वे अब अपने कौशल क्षेत्र को व्यापक कर रहे हैं और आगामी फिल्मों के लिए रैपिंग की तैयारी कर रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आगामी फिल्म ‘‘बोले चूड़ियां’ में रैपिंग करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म, अभिनेता के भाई शमास नवाब सिद्दीकी के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है। इस बारे में नवाजुद्दीन ने कहा, मैं एक गायक नहीं हूं, लेकिन मैंने एक रैप गीत गाने की कोशिश की है। इस फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें ऐसा करने के लिए बहुत मनाया। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास गाना गाने की क्षमता है और मैं गायक भी नहीं बनना चाहता। मुझे लगता है कि उस गीत में कुछ तत्व थे और उन (तत्वों) के कारण, मेरी आवाज गाने के अनुकूल बनी। यह भी र्चचा है कि ‘‘हाउसफुल 4’ में एक रैप गीत होगा जिसे फिल्म के प्रमुख अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आवाज देंगे। इस बीच, नवोदित अभिनेता करण देओल ने बॉलीवुड में एक दोहरी शुरुआत की है, पहली अभिनेता के तौर पर और दूसरी एक रैपर के तौर पर। उनके पिता व अभिनेता और फिल्म निर्माता सनी देओल ने उनकी आगामी फिल्म ‘‘पल पल दिल के पास’ से उन्हें लॉन्च किया है, जो इस महीने के आखिरी में आएगी। करण ने बताया, मैंने एक रैप गाया है, जिसे फिल्म की शुरुआत में एक गीत के एक हिस्से के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और मैं वास्तव में इसके बारे में उत्साहित हूं क्योंकि मुझे रैप करना पसंद है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.