फड चित्रकारी कार्यशाला का समापन एवं कठपुतली कार्यशाला का उद्घाटन हुआ

( 5280 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 19 04:09

फड चित्रकारी कार्यशाला का समापन एवं कठपुतली कार्यशाला का उद्घाटन हुआ

उदयपुर  भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव दौलत सिंह पौरवाल ने बताया कि दिनांक ०५ सितंबर २०१९ शिक्षक दिवस के अवसर पर  भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद के सयुंक्त तत्वावधान में  आयोजित की गई फड चित्रकारी की कार्यशाला का समपान आज हुआ।

भारतीय लोक कला मण्डल  के निदेश डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र और भारतीय लोक मण्डल के द्धारा आयोजित कि गई फड चित्रकारी कार्यशाला में लगभग ५० से अधिक बच्चों ने भाग लिया जिन्होने २ ग ४ फिट के केनवास पर ४५  फड चित्रकारी की पेंटिग बनाई ।  इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक विजय जोशी  एवं विवेक जोशी ने भी  कार्यशाला  के अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यशाला के दौरान तैयार पेंटिग की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो कल भी रहेगी।

उन्होने बताया कि आज दिनांक १५ सितम्बर से ही भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद के सयुंक्त तत्वावधान में कठपुतली निमार्ण कार्यशाला का उद्घाटन भी किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने बताया कि कठपुतली कला के उद्भव एवं विकास के एवं कठपुतली के विभिन्न प्रकारों की जानकारी प्रतिभागीयों को दी।

उन्होने बताया कि  दिनांक १५ से २७ सितम्बर २०१९ तक आयोजित की जा रही कठपुतली कार्यशाला में ५० से भी अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे, कार्यषाला में तैयार कठपुतलीयों के माध्यम से   के सामपन अवसर एक लघु नाटिका का मंचन किया जाएगा ।

उन्होने यह भी बताया कि इस अवसर पर, पुश्पराज सिंह, प्रिसिंपल, विद्या भवन, आरिफ सामा, वाइस प्रिंसिपल, विद्या भवन, आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.