नेत्र चिकित्सा शिविर में किया ५०० बच्चों का नैत्र परीक्षण

( 8303 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 19 15:09

नेत्र चिकित्सा शिविर में किया ५०० बच्चों का नैत्र परीक्षण

उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर एलीट द्वारा बलीचा स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बलीचा में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के ५०० से अधिक बच्चों का नेत्र परीक्षण कर उनका उपचार किया गया।

क्लब अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर लायन्स प्रान्त ३२३३ ई-२ के प्रथम उप प्रान्तपाल लायन संजय भण्डारी ने द्वीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया व क्लब एलीट द्वारा किये जारहे सेवा कार्यो की सराहना की। उन्हने बताया कि शिविर में तारा नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ५०० बच्चों का नेत्र परीक्षण कर जरूरत के अनुसार दवा व चश्में प्रदान किये। इस अवसर पर क्लब सचिव लायन अशोक चौधरी,पंकज भारद्वाज, विष्णु सुहालका, ओम अग्रवाल, प्रवीण टांक, प्रसुन भारद्वाज, वंदना शुक्ला, रीता भारद्वाज, वीणा अग्रवाल, रेणु कुमावत, ज्योति प्रकाश कुमावत, आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू कोठारी ने आभार ज्ञापित किया व विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.