प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये अलग स्थान उपलब्ध करवानें की मांग

( 3463 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 19 15:09

प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये अलग स्थान उपलब्ध करवानें की मांग

 लखारा चौक व्यापार संघ एवं एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट कम्पनी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की कि प्रति वर्ष शहर में गणेशोत्सव एवं नवरात्रि के दौरान सैकडों की संख्या में मूर्तियों की स्थापना की जाती है और आयोजन की समाप्ति के पश्चात् धूमधाम से मूर्तियों की गणगौर घाट पर प्रतिकात्मक रूप से विसर्जन किया जाता है। प्रतिकात्मक विर्सजन के पश्चात मूर्तियों को घाट पर ही रख दिया जाता है और सबधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा अन्यत्र स्थान पर ले जा कर पटक दिया जाता है,इसे हिन्दू समाज की आस्था अहित होती है। ऐसे में शहर से दूर भूमि उपलब्ध करवायी जाय जहां इनका विसर्जन किया जा सके।

एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि पिछले कुछ समय में श्री लखारा चौक व्यापार संघ एवं एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट समय समय पर जनहित में अनेक सेवा कार्य कर पीडतों की सेवा करने में दोनों सगठन अग्रणी रहे है। ऐसे में दोनों संगठन की यह ईच्छा है कि नगर विकास प्रन्यास द्वारा शहर से दूर किसी स्थान पर भूमि उपलब्ध करवायी जाय और वहंा पर बोरिंग करवाकर एक छोटा तालाब बनाकर वहंा उन मूर्तियों का विसर्जन किया जाय ताकि वहंा पर उन मूर्तियों का विसर्जन किया जा सकें। इससे प्रतिकात्मक रूप से विसर्जन के बाद मूर्तियों को उनके साथ होने वाली दुर्दशा से बचाया जा सकें। ऐसे में हिन्दू समाज की भावनायें भी अहित न होगी।

माधवानी ने बताया कि अशोका पैलेस में शहर में विभिन्न संगठनों की बैठक बुलाकर उन्हें उक्त प्रस्ताव से अवगत करा कर उनसे सभी बराबर उस भूमि का शुल्क लेने के प्रस्ताव से अवगत कराया जाय। इस कार्य में दोनों संगठन सदैव प्रशासन को सहयोग करने के लिये तैयार है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.