राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन लगी अनेकों मामलों में समझौते की मुहर

( 6194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 19 04:09

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन  लगी अनेकों मामलों में समझौते की मुहर

प्रतापगढ/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राजस्थान में आज ही के दिवस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश)  राजेन्द्र कुमार शर्मा के मार्ग-निर्देशन में प्रतापगढ न्यायक्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रतापगढ मुख्यालय स्थित समस्त न्यायालयों तथा तालुका धरियावद एवं छोटीसादडी में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को आपसी समझाईशवार्ता से निस्तारित करने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें जिला मुख्यालय स्थित ए०डी०आर० भवन में विभिन्न न्यायालयों, बैंक शाखाओं एवं अन्य वित्तिय संस्थाओं के लंबित मामलों के निस्तारण हेतु विभिन्न बैंचों का गठन किया जाकर समझाईशवार्ता की गई।

जिसमें बैंच प्रथम में अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सदस्य अधिवक्ता, रमेश चन्द्र शर्मा ’’द्वितीय‘‘, बैंच द्वितीय में अध्यक्ष श्रीमती आशा कुमारी न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, एवं सदस्य अधिवक्ता विजयलक्ष्मी आर्य, बैंच तृतीय में अध्यक्ष महेन्द्र कुमार मेहता, न्यायाधीश एम०ए०सी०टी० प्रतापगढ एवं सदस्य अधिवक्ता मुकेश चन्द्र शर्मा, बैंच चतुर्थ में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वैष्णव सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सदस्य अधिवक्ता अजीत कुमार मोदी, बैंच पंचम में अध्यक्ष लक्ष्मण राम विश्नोई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार जैन, बैंच षष्ठम में अध्यक्ष

कृष्ण कुमार अहारी सिविल न्यायाधीश एवं सदस्य अधिवक्ता भूपेन्द्र ग्वाला एवं बैंच सप्तम में अध्यक्ष श्रीमती जयश्री मीणा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं सदस्य अधिवक्ता घनश्यामदास वैरागी की सक्रिय सहभागिता में सम्पन्न हुआ।

प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव वैष्णव (ए०डी०जे०) ने जानकारी दी कि समस्त न्यायालयों में लम्बित चल रहे मामलों को जल्द निपटारे एवं न्याय सभी के लिये के ध्येय को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राश्ट्रीय लोक अदालत में अनेक प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

आयोजित राश्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटीगेशन व न्यायालयों में लंबित कुल २१०७ प्रकरणों में से ३७६ मामलों का निस्तारण करते हुए कुल २,१३,९२,२३१ राशि के अवार्ड पारित किये गये।

राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनी सकि्रय भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्राधिकरण सचिव ने समस्त न्यायिक कर्मचारिगण, अधिवक्तागण के साथ सफल आयोजन हेतु प्राधिकरण स्टॉफ रीडर फतेहसिंह पंवार, कनिष्ठ लिपिक हितेश वैष्णव, अलीमुद्दीन कुरैशी व दिलीप शर्मा का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.