बेस्ट इंफोर्मेशन साईंटीस्ट एवार्ड- 2019”

( 4046 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 19 03:09

 डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

बेस्ट इंफोर्मेशन साईंटीस्ट एवार्ड- 2019”

 परम्परागत पुस्तकालय सेवाओं को नवाचार के माध्यम से तकनीक के प्रयोग से पाठकों की अध्ययन को सुगम एवं रोचक बनाने के लिये सरदार पटेल युनिवर्सिटी आनंद (गुजरात) मे “ इंटरनेशनल कॉंफ्रेंस ऑन नालेज इन एकेडमिक लाईब्रेरीज- 2019 मे बिल्डींग़ स्मार्ट लाईब्रेरीज : चेलेंजेज एण्ड डीस्कवरी टूल्स  थीम पर  आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के अधीन राजकीय सार्वजनिक  मण्डल पुस्तकालय कोटा के डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव डिविजनल लाईब्रेरीयन एण्ड हेड को 13 सितम्बर 2019 को“सर्वश्रेष्ठ सुचना वेज्ञानिक पुरुस्कार - 2019”  से सम्मानित किया गया ।

डा श्रीवास्तव देश के ऐसे सार्वजनिक पुस्तकालयाध्यक्ष है जिन्होने इतनी सी अल्पायु मे अब तक 34 देशी एवं विदेशी पुरुस्कार प्राप्त किये है वर्तमान मे आप दक्षिण एशिया के इनेली साउथ एशिया मेंटर है तथा अपने नवाचारो के कारण साउथ अफ्रीकन पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान के खास पहचान रखते है डा श्रीवास्तव देश के सर्वप्रथम एम.टेक . सुचना प्रोधोगिकी मे डीग्री एचीवर पब्लिक लाईब्रेरीयन है ।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.