घटा चावल का निर्यात

( 5437 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 19 07:09

घटा चावल का निर्यात

देश में चावल का भाव ऊंचा होने के कारण इसकी निर्यात मांग सुस्त पड़ गई है। यही कारण है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक गैर बासमती चावल का निर्यात तकरीबन 10 लाख टन यानी 37 फीसद घट गया है। बासमती चावल का निर्यात भी पिछले साल के मुकाबले करीब डेढ़ फीसद घटा है। बासमती के मामले में भाव कोई वजह नहीं है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के तहत आने वाले बासमती निर्यात विकास संस्थान के निदेशक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया, ‘‘देश में गैर बासमती चावल का भाव ऊंचा है। इस वजह से इसकी निर्यात मांग कम हो गई है। यही कारण है कि चालू वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीनों में चावल का निर्यात पिछले साल के मुकाबले काफी कम हो गया है।’ चालू वित्त वर्ष 2019-20 में अप्रैल से जुलाई के दौरान भारत ने 17,06891 टन गैर बासमती चावल का निर्यात किया जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान गैर बासमती चावल का निर्यात 26,94,827 टन था। इस प्रकार, गैर बासमती चावल का निर्यात पिछले साल के मुकाबले अबतक 9.88 लाख टन यानी 36.66 फीसद घट गया है।देश से निर्यात किए गए चावल का मूल्य अगर रपए में देखें तो पिछले साल से 36.30 फीसद घटकर 48.16 करोड़ रपए रह गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.