7.5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण

( 11498 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 19 05:09

7.5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण

उदयपुर / राज्य सरकार द्वारा जारी युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राजस्थान वित्त निगम, शाखा कार्यालय उदयपुर द्वारा 7.5 प्रतिशत वार्षिक प्रभावी ब्याज दर पर उद्योग, होटल, हौस्पीटल स्थापित करने हेतु 150 लाख तक एवं इससे अधिक 5 करोड़ तक का ऋण प्रचलित ब्याज दर पर प्रदान करता ह।
निगम के शाखा प्रबंधक जी.सी.जैन ने बताया कि यह योजना उन युवाओं के लिए है जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है तथा वह आई टी आई, डिप्लोमा, स्नातक है। भूमि भवन, यन्त्र संयंत्र की लागत पर 70 प्रतिशत तक ऋण दिया जा सकेगा एवं शेष राशि स्वयं को लगानी होगी। योजना के अंतर्गत आवेदन शुल्क व् प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लिया जायेगा। इच्छुक उद्यमी निगम कार्यालय मे किसी कार्य दिवस मे उपस्थित होकर अधिक जानकारी प्राप्त करें एवं योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है।
पुराने खातों के निपटारे हेतु एक मुश्त जमा योजना वर्ष 2019-20 जारी
राजस्थान वित्त निगम ने पुराने खातों के निपटारे हेतु एक मुश्त जमा योजना वर्ष 2019-20 जारी की है जिसके तहत 31 मार्च 2017 तक के डेफिसिट, डिक्रीटल, रिटर्नआफ खाते की आयु के अनुसार मूल राशि में 20 से 70 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाकर सम्पूर्ण ब्याज राशि की छूट दी जाएगी।
शाखा प्रबंधक जी.सी.जैन इस योजना के अंतर्गत सेटलमेंट राशि का भुगतान 30 दिवस मे करना होगा एवं यदि कोई किश्तों मे भुगतान करना चाहता है तो 12 मासिक किस्तों मे भी भुगतान किया जा सकता है जिस पर नियमानुसार ब्याज देय होगा। यह योजना 31 दिसंबर 2019 तक जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए शाखा कार्यालय मे संपर्क किया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.