संभागीय आयुक्त ने किया चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ

( 2962 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 19 05:09

संभागीय आयुक्त ने किया चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ

उदयपुर / चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में प्रथम लेकसिटी इन्टरनेशनल ओपन ग्रेंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता ऑरबिट रेसोर्ट, न्यू भोपालपुरा, उदयपुर में शुक्रवार को आरम्भ हुई।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले व विशिष्ट अतिथि ऑल इण्डिया चेस फेडरेशन के उपाध्यक्ष शेखर साहु थे। मुख्य अतिथि भाले ने उदयपुर मे पहली बार हो रही ग्रेंडमास्टर प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएॅं देते हुए विभिन्न देशों से आए हुए खिलाडि़यों को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने चेस मे उदयपुर मे विश्वस्तरीय सुविधाएॅ उपलब्ध कराने हुए हरसंभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया और कहा कि भविष्य में उदयपुर चेस की वजह से भी विश्व मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, ऑल राजपुताना शतंरज संघ जोइन्ट सेकेटरी राजेन्द्र तेली, चेस इन लेकसिटी उपाध्यक्ष डॉ. ओम साहु, हिम्मत सिकलीगर, देवेन्द्र साहु, तुशार मेहता, विकास जोशी, प्रमोद सामर, दिलीपसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
आयोजन सचिव विकास साहु ने बताया कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता मे भारत सहित आर्मीनिया, बांग्लादेश, चिली, इजिप्ट, ईरान, नेपाल, रूस, सिंगापुर, श्रीलंका, स्लोवाकिया, अमेरिका, मालदीव कुल 11 देश प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता को 3 वर्गों में खेला जाएगा जिसके प्रथम वर्ग में कुल 12 लाख रूपये, ब्लिट्ज व रेपिड़ वर्ग में 4-4 लाख की ईनामी राशि होगी। आठ दिवसीय प्रतियोगिता मे भारत सहित 11 देश से कुल 219 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया जिसमें 13 ग्रेंडमास्टर, 2 वुमेन ग्रेंडमास्टर, 9 इन्टरनेशनल मास्टर, 6 फीड़े मास्टर खलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
साहु ने बताया कि राजस्थान के इतिहास मे पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता में पहले दिन हुए प्रथम चक्र के पश्चात् लेकसिटी के 4 सहित 15 खिलाडि़यों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए उलटफेर किए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.