जिलेभर में हो रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

( 6975 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 19 05:09

जिलेभर में हो रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

उदयपुर /  प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से जिले के विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके तहत शुक्रवार को जिले के 8 ब्लॉक के 12 विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने एवं अच्छा मददगार बनने के टिप्स दिए गए। नोडल अधिकारी व डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत झाड़ोल ब्लॉक के सुल्तान जी का खेरवाड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय एवं लसाडिया के राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय बलीचा में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, सड़क संकेतकों व चिन्हों की जानकारी, सड़क दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार देने, हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.