न्यूनाधिक बरसात का दौर जारी

( 3349 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 19 04:09

न्यूनाधिक बरसात का दौर जारी

चित्तौड़गढ़ / चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात का दौर जारी है। कहीं अधिक तथा कहीं कम बारिश का दौर पिछले 24 घण्टों में जारी रहा। नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न वर्षा मापन केन्द्रों पर आज सवेरे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक 60 मिमी भैंसरोड़गढ़ में तथा सबसे कम एक मिमी डूंगला में रिकार्ड की गई। जबकि चित्तौड़गढ़ व गंगरार में 9-9 मिमी, राशमी में 29 मिमी, कपासन में 16 मिमी, बेगूं में 50 मिमी, निम्बाहेड़ा में 11 मिमी, भदेसर में 8 मिमी, बड़ीसादड़ी में 13 मिमी तथा भूपालसागर में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। औसत की 21.3 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई।

      इसी प्रकार, जल संसाधन विभाग के बांध स्थलों पर स्थित वर्षा मापन केन्द्रों पर इस अवधि में गंभीरी बांध पर 10 मिमी, वागन बांध पर 2 मिमी, बस्सी बांध पर 55 मिमी, ओरई बांध पर 42 मिमी, बड़गांव बांध पर 15 मिमी, भोपालसागर बांध पर 30 मिमी, कपासन टेंक पर 16 मिमी तथा संदेसर बांध पर 5 मिमी बारिश दर्ज हुई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.