ई- कुबेर, ई-लेखा एवं ऑन लाईन अंक मिलान प्रक्रिया  प्रशिक्षण 18 को

( 7105 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 19 03:09

ई- कुबेर, ई-लेखा एवं ऑन लाईन अंक मिलान प्रक्रिया  प्रशिक्षण 18 को

चित्तौड़गढ़ / कोषालय चित्तौड़गढ़ एवं जिला चित्तौड़गढ़ के समस्त उपकोषालयों के अधीनस्थ समस्त आहरण  वितरण अधिकारियों को ई- कुबेर, ई-लेखा ( ऑनलाईन विपत्र तैयार करने एवं डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से कोषालय से विपत्र प्रस्तुत करने के संबंध में ) एवं ऑन लाईन अंक मिलान प्रक्रिया के संबंध में 18 सितंबर को स्थानीय सैनिक स्कूल ऑडिटोरियम चित्तौड़गढ़ में तीन बैच में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।

      कोषाधिकारी चित्तौड़गढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोषालय,चित्तौडगढ़ एवं उपकोष निम्बाहेड़ा का प्रशिक्षण  दोपहर 11.30 बजे से 1बजे तक , उपकोषालय रावतभाटा , बेगूं , बड़ीसादड़ी, राशमी एवं डूंगला का दोपहर 2 से 3.30 तक  तथा उपकोषालय भूपालसागर, गंगरार , कपासन एवं भदेसर का सायं 4 से 5.30 बजे तक होगा।

      कोषालय एवं उपकोषालय के अधीनस्थ आहरण वितरण अधिकारियों से कहा गया है कि निर्धारित समयानुसार प्रशिक्षण स्थल पर स्वयं एवं अपने कोषालय लिपिक के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.