Road Safety and First Aid" विषय पर कार्यशाला

( 3483 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 19 12:09

Road Safety and First Aid"  विषय पर कार्यशाला

पेसिफिक विष्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट में "Road Safety and First Aid" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री नारायण चौधरी (आधार फाउण्डेषन) थे। इस कार्यक्रम का षुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रोफेसर के. के. दवे (डायरेक्टर एकेडमिक्स पाहेर यूनिवर्सिटी )े ने श्री नारायण जी का बुके देकर स्वागत किया । प्रो. दवे ने छात्रों को यातायात के नये नियमों के बारे में जानकारी दी। श्री नारायण जी चौधरी ने दुर्घटना होने पर क्या-क्या प्राथमिक उपचार दिया जाना चाहिए के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को ब्च्त् - ब्ठच्त् तकनीक द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करना भी सिखाया साथ ही साथ विडियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की Bandaging तकनीक व उसके प्रयोग करने की विधि को छात्रों को बताया। अंत में श्री सुनील शर्मा जी द्वारा श्री नारायण को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। श्री नीरज श्रीमाली द्वारा वोट ऑफ थेंक्स दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमेन्द्र पंवार द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.