बीमा निवेशकों को आगाह किया इरडा ने

( 4676 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 19 10:09

बीमा निवेशकों को आगाह किया इरडा ने

 भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने आम जनता को धोखाधड़ी वाली फोन कॉल से सतर्क किया है। नियामक ने जनता को आगाह किय है कि यदि उनके पास पालिसी में ऊंचा लाभ देने की कोई पेशकश आती है तो वे उसके झांसे में नहीं आएं।नियामक ने कहा कि आम लोगों के पास ऐसे फोन आ रहे हैं। इनमें कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को इरडा या एकीकृत शिकायत प्रबंधन पण्राली (आईजीएमएस) का अधिकारी बताता है। इरडा ने पालिसीधारकों और जनता को आगाह किया है कि कई बार कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को बीमा लेनदेन विभाग, रिजर्व बैंक या किसी अन्य सरकारी एजेंसी का बताकर उन्हें गुमराह करने का प्रयास करता है।इरडा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ऐसी कॉल करने वाले के झांसे में आकर किसी तरह का लेनदेन करता है तो वह इसे अपने जोखिम पर ही करेगा। नियामक ने कहा है कि वह खुद अथवा उसका ग्राहक शिकायत प्रबंधन प्रकोष्ठ किसी भी तरह से किसी प्रकार के बीमा अथवा वित्तीय उत्पाद की बिक्री में शामिल नहीं होता है। न ही उसके ये विभाग अथवा अधिकारी कंपनी को मिलने वाले प्रीमियम को कहीं निवेश करने के काम में शामिल होते हैं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.