आटो की बिक्री ई रिक्शा का क्रेज बढ़ने से घटी

( 7804 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 19 10:09

आटो की बिक्री ई रिक्शा का क्रेज बढ़ने से घटी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण के आटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी के लिए ‘‘ओला, उबर’ वाले बयान को लेकर उठे विवाद पर सड़क, परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया बताया है। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा की तरफ झुकाव से आटो रिक्शा की बिक्री कम हुई।गडकरी ने यहां होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एक्टिवा 125 के बीएस 6 के अनुरूप नया स्कूटर लांच करने के मौके पर कहा कि आटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी के लिए बहुत से कारण हैं। वित्त मंत्री ने मंगलवार को एक बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि लोगों के ऐप आधारित ओला और उबर जैसी कैब सेवाओं की तरफ मुखातिब होने से आटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी आई है। सीतारमण के इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है।गडकरी ने कहा कि ई रिक्शा की तरफ झुकाव से आटो रिक्शा की बिक्री कम हुई। इसके अलावा देश भर में सार्वजनिक परिवहन पण्राली में सुधार का भी असर हुआ है। उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा वित्त मंत्री का कहना है, ‘‘मंदी के बहुत से कारण है और ओला, उबर उनमें से एक वजह है।’ गडकरी ने कहा कि वाहनों पर जीएसटी में कमी करने का फैसला जीएसटी परिषद लेगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.