बेसिक माडलों के दाम घटाए एपल ने

( 6256 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 19 10:09

बेसिक माडलों के दाम घटाए एपल ने

कूपर्टीनो । लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने मंगलवार को नया आईफोन11 माडल प्रदर्शित किया। कंपनी ने अधिकांश बेसिक माडलों के दाम में कटौती की भी घोषणा की। इसके साथ ही एपल ने आनलाइन स्ट्री¨मग के उभरते बाजार में भी उतरने की घोषणा की। कंपनी भारत में अपने नए आईफोन माडलों को 27 सितम्बर को पेश करेगी।कंपनी ने आईफोन11 की शुरुआती कीमत घटाकर 699 डालर करने की घोषणा की। कंपनी ने प्रो माडलों समेत आईफोन11 के तीन संस्करणों को प्रदर्शित किया। इनमें ट्रिपल कैमरा के साथ अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंसों समेत कई अन्य उन्नत फीचर होंगे। इनकी कीमतें 999 डालर और 1099 डालर से शुरू होंगी।एपल ने एपल टीवी प्लस नाम से आनलाइन स्ट्री¨मग क्षेत्र में उतरने की भी घोषणा की। विश्लेषकों का अनुमान था कि इसकी मासिक दर आठ डालर से 10 डालर हो सकती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.