एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में नशा निवारण के नूककड नाटक का मंचन

( 9721 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 19 04:09

एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में नशा निवारण के नूककड नाटक का मंचन

उदयपुर |  659 टीपिटी कम्पनी उदयपुर में, 10 राज बटालियन के तत्वाधान में चल रहे, संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में चौथे दिन नशा निवारण समिति के द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन समिति के अध्यक्ष डॉ पि सी जैन द्वारा किया गया। ईस दौरान शिविर निदेशक सुधाकर त्यागी एवं शिविर उपनिदेशक कर्नल प्रतिक हमाल का सानिध्य प्राप्त हुआ। नाटक के माध्यम से कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक नुकसान बारे में जानकारी दी गई। नाटक के जरिए नशा निवारण के उपाय भी बताए गए। शिविर एडजूडेन्ट लेफ़्टिनेंट एम एल मेघवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में ब्रावो कम्पनी को फायरिंग प्रेक्टिस करवाई गई और अन्य कैडेट्स को राईफल की जानकारी दी गई।शाम को कैडेट्स द्वारा समुह गीत एवं समुह नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.