पशुपालकों ने कृषि विज्ञान केन्द्र में देखा सीधा प्रसारण

( 10954 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 19 12:09

राष्ट्रीय पशुरोग नियन्त्रण कार्यक्रम का शुभारम्भ

पशुपालकों ने कृषि विज्ञान केन्द्र में देखा सीधा प्रसारण

उदयपुर, राष्ट्रीय पशुरोग नियन्त्रण व देशव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम एवं स्वच्छता ही सेवा प्रकल्प का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मथुरा में किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देशभर के 600 से अधिक कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से किया गया। इसी के तहत उदयपुर के बड़गांव स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव में जिले की महिला पशुपालकों एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों-कार्मिकों सहित 250 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फूलसिंह मीणा विधायक उदयपुर ग्रामीण थे। विशिष्ट अतिथि पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. ललित जोशी, विद्याभवन सोसायटी के सचिव एस.पी. गौड़ व कृषि विज्ञान केन्द्र के पशु वैज्ञानिक प्रफुल्ल भट्नागर थे।
राष्ट्रीय पशुरोग नियन्त्रण कार्यक्रम
राष्ट्रीय पशुरोग नियन्त्रण कार्यक्रम द्वारा देशभर में 53 करोड़ दुधारू पशुगाय, भैंस, भेड़, बकरी इत्यादि में वर्ष में दो बार खुरपका-मुंहपका रोग का टीकाकरण निःशुल्क किया जायेगा। इसी प्रकार ब्रुसेल्लोसिस रोग नियन्त्रण हेतु 4-8 माह उम्र तक की बछडि़यों में ब्रुसेल्ला का टीका पूरे जीवनकाल में एक बार लगाया जायेगा। योजना के लिये भारत सरकार 100 प्रतिशत केन्द्रीय सहायता के साथ वर्ष 2019 से 2024 तक 5 वर्षों के लिये 13343 करोड़ रूपयों का प्रावधान किया गया।
देशव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम
देशव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम अन्तर्गत देश में 1.2 करोड़ गाय व भैंसों में कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जायेगा। देश के 682 जिलों में योजना संचालित की जायेगी। प्रत्येक जिलें में 100 चयनित गावों में 200 मादा पशुओं में 15 सितम्बर से 15 मार्च की अवधि में कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा।
कार्यक्रम में डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज, डॉ. शरद अरोड़ा, डॉ. चन्द्रशेखर भट्नागर, डॉ. शक्ति सिंह, डॉ. नरेन्द्र लखारा, डॉ. ओमप्रकाश साहू, डॉ. ललित शर्मा, डॉ. नागपाल, डॉ. मनोज, डॉ. दत्तात्रेय चौधरी, डॉ. रईस शेख, डॉ. काले, डॉ. हरिकेश मीणा, डॉ. नन्दराम मीणा, डॉ. फारूख अमीन आदि ने भागलिया।
जिलें में एफ.एम.डी. व ब्रुसेल्ला टीकाकरण का शुभारम्भ कृषि विज्ञान केन्द्र की डेयरी में टीका लगाकर किया गया। इसी प्रकार कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. दत्तात्रेय चौधरी ने गाय में कृत्रिम गर्भाधान कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओमप्रकाश साहू ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.