बी.के.पी. ने दीपक शुक्ला को आर्थिक मदद एवं अपराधियों की गिरफ्तारी मांग

( 10442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 19 07:09

बिरला जी ने तुरन्त अपोलो हॉस्पिटल के चैयरमेन को फोन कर सहायता करने को कहा

बी.के.पी. ने दीपक शुक्ला को आर्थिक मदद एवं अपराधियों की गिरफ्तारी मांग

कोटा | कुन्हाडी निवासी दीपक शुक्ला को दिनांक ०५.०९.२०१९ को ओखला के पास सामान्य कोच मे कुछ बदमाशों ने रेल से नीचे फेंक दिया जिससे दुर्घटना में उसके दोनों पैर काटे गए और वह जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। ब्राह्मण कल्याण परिषद ने दीपक शुक्ला के लिए न्याय मुआवजा एवं उसको रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को ज्ञापन दिया और कहा की आप अपने स्तर से दीपक शुक्ला को, जो आज अपनी दोनों टांगे गंवा कर अपाहिज की स्थिति में पहुंच गया है, को रेलवे से अधिकतम आर्थिक मदद दिलवाने की कार्रवाई करें। ताकि उसे भविष्य के लिए जीवन का संबल मिल सके। यह भी मांग कि उच्च स्तर पर उसके अपराधियों को पकडने के लिए कार्रवाई करें क्योंकि यह निश्चित है कि जिन्होंने यह कांड किया है वह सबल अपराधी के व्यक्ति  होंगे इन दोनों मांगों के साथ न्याय की अपेक्षा करते है। बिरला जी ने तुरन्त अपोलो के चैयरमेन को फोन करके यथा हर संभव मदद करने को कहा साथ ही रेल मंत्री से भी बात करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अनिल तिवारी, सिताराम शर्मा, ब्रजेश कान्त शर्मा, धर्मेन्द्र दीक्षित, रानू भार्गव, चेतन पाण्डे, ईशु दूबे, राकेश शर्मा, पियुष शर्मा, पंकज शर्मा, सरोज मिश्रा, राजु मिश्रा, मनोज गौतम, राहुल कटारा, दिनेश शर्मा, अमित शर्मा ब्राह्मण कल्याण परिषद की टीम उपस्थित रही।

रेल्वे मंत्री के नाम दिया जाएगा ज्ञापन   

साथ ही रेल्वे मंत्री के नाम एक ज्ञापन डी.आर.एम. को ११.०९.२०१९ सांय ४ बजे दिया जाएगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.