डॉ. रोशन चौधरी ने मलेशिया में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिरकत की

( 11378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 19 14:09

डॉ. रोशन चौधरी ने मलेशिया में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिरकत की

उदयपुर, मलेशया में 27वीं एशियन पेसिफिक वीड सांइस सोसायटी की तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, 03 से 06 सितम्बर, 2019 को आयोजित हुई। डॉ. रोशन चौधरी, सहायक आचार्य, शस्य विज्ञान विभाग, अनुसंधान निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषिएवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने भाग लिया एवं अपना व्याख्यान ‘‘जैविक स्वीट कॉर्न में तीन स्तरीय जैविक खरपतवार प्रबंधन की तकनीकें पर अनुसंधान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि प्लास्टिक मल्च के साथ ग्री६मकालीन, मृदा सौर्यकरण एवं बासी बीज शेय्या आदि तकनीकों का जैविक खरपतवार प्रबंधन में उपयोग करके कॉर्न की उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि की जा सकती है। इस हेतु सोसायटी ने उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र् प्रदान कर सम्मानित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.