पर्यावरण संरक्षण हेतु जावर माइन्स पर १ वर्ष में ­­­३ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

( 20810 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Sep, 19 14:09

पर्यावरण संरक्षण हेतु जावर माइन्स पर १ वर्ष में ­­­३ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

उदयपुर हि०जि०लि० जावर माईन्स मे हि०जि०लि० तथा मांईनिग इंजिनियर्स एसोसिएषन ऑॅफ इण्डिया राजस्थान चेप्टर - उदयपुर द्धारा सघन वृक्षरोपण कार्यक्रम के तहत आज १०० पौधे विभिन्न प्रजाति के लगाकर अभियान की षुरूआत की

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हि०जि०लि० के निदेशक संचालक एलएस षेखावत ने कहा कि हि०जि०लि० द्धारा पर्यावरण सुधार के क्षैत्र में जावर माईन्स पर वर्ष २०१९-२०२० में लगभग ­­­३ लाख वृक्ष तथा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

कार्यक्रम में आयोजनकर्ता जावर माइन्स के युनिड हेड किषोर कुमार ने स्वागत करते हुए पर्यावरण के क्षैत्र में अग्रणी भुमिका निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अति विषिश्ट हि०जि०लि० के.सी. मीणा, एस. के. वषिश्ट, सनत जैन तथा मांईनिग इंजिनियर्स एसोसिएषन ऑफ ईण्डिया राजस्थान चेप्टर उदयपुर के चेयरमन डॉ.एसएस राठौड, संचिव एम०एस० पालीवाल, कोषाध्यक्ष हरिष कुमार व्यास, सदस्य आर० सी० कुमावत, एस० के० जैन, ओ. पी. सोनी, ए. एस. चुण्डावत, एम. के. मेहता, के. एस. चौधरी, पी. सी. कच्छारा, ए. एल. षेख, के.सी. जैन तथा सी० टी० ए० ई० कॉलेज के मांईनिग विभाग के छात्रो ने पौधरोपण कर पर्यावरण सुधार का संकल्प लिया ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के पष्चात हि०जि०लि० व मांईनिग इंजिनियर्स एसोसिएषन ऑॅफ इण्डिया राजस्थान चेप्टर तथा सी० टी० ए० ई० कॉलेज उदयपुर के छात्रो की एक कार्यषाला इस रखी जिसमे सनत कुमार जैन ने जावर माईन्स में नवीनीकरण, खनन उपकरणो तथा विधियो की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर खनन क्षेत्र के पर्यावरण के लिए उत्क्रश्ट कार्य के लिए एल० एस० षेखावत एवं किषोर कुमार को उपरणा ओढा कर एवं मेमेन्टो दे कर मांईनिग इंजिनियर्स एसोसिएषन ऑॅफ इण्डिया राजस्थान चेप्टर - उदयपुर की तरफ से सम्मानित किया गया। जावर माइन्स के युनिड हेड किषोर कुमार ने अतिथियो को धन्यवाद दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.