सांसद जोशी रेलवे की जोनल बैठक में हुए सम्मिलित रखे समस्या और सुझाव

( 10163 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Sep, 19 07:09

सांसद जोशी रेलवे की जोनल बैठक में हुए सम्मिलित  रखे समस्या और सुझाव

 चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर में आयोजित रेलवे के जयपुर जोन की बैठक में भाग लिया।
सांसद जोशी ने इस अवसर पर बैठक में संसदीय क्षेत्र में रेलवे के कार्यो ,समस्याओं और सुझावों को लेकर कहा कि मावली-मारवाड़ (152 किमी.) आमान परिवर्तन कार्य की स्वीकृति पश्चात आगे कोई प्रगति नहीं हुई हैं जिसे षीघ्रता से प्रारंभ कराया जाये तथा अजमेर -चित्तौडगढ-उदयपुर दोहरीकरण सर्वे की प्रगति, कपासन- सांवलियाजी- निम्बाहेडा नई लाईन सर्वे की प्रगति तथा प्रतापगढ़ बासंवाडा नई लाईन सर्वे की प्रगति, उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा की।
वीर भूमि चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस इन्दौर-उदयपुर ट्रेन 19329-19330 जिसका रैक उदयपुर में 14 घंटे से अधिक समय तक उदयपुर में खडा रहता हैं को कोटा अथवा रतलाम तक चलाया जाये जिससे यात्रियों को सुविधा मिले एवं इसका उपयोग हो सके तथा हरिद्वारा ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलया जाये। अजमेर अमृतसर ट्रेन का उदयपुर तक विस्तार किया जाये।
रेलवे द्वारा खिलाडियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के दौरान यात्रा करने पर किराये में रियायत की व्यवस्था उदयपुर रेलवे कार्यालय में कराई जाये।
कपासन रेलवे स्टेषन पर स्वीकृत तीसरी रेलवे लाईन का निर्माण आरम्भ करवाया जाये तथा प्लेटफार्म शेड़ एवं यात्री सुविधाओं का भी निर्माण कराया जाये।
इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के गंगरार, डेट, घोसुन्डा, पाण्डोली, कपासन, भूपालसागर, फतहनगर, मावली, भीमल, खेमली, देबारी के विकास के संबध में व चल रहे कार्यो की प्रगति के संबध में चर्चा की।
इसके साथ ही उदयपुर से चित्तौडगढ रेलमार्ग व मावली बडीसादडी रेलमार्ग क्षेत्र के रेलवे अण्डरपासों में वर्षा काल में आ रही समस्या की तरफ भी ध्यानाकर्षण कराते हुये इस समस्या के समाधान के लिये चर्चा की।
महत्वपुर्ण स्थलों पर अण्डरपासों का निर्माण जिसमें गंगरार के निकट एल.सी. संख्या 79, भूपालसागर से फतहनगर के मध्य स्थित रेलवे लाईन पर एल.सी. संख्या 39 कांकरवा से पटोलिया मार्ग पर अण्डरपास निर्माण प्रारंभ करने तथा एल.सी. संख्या 34 जिसे रेलवे द्वारा बन्द कर दिया गया है उसे खुला रखने, मावली बडीसादडी मार्ग पर जैतपुरा गांव के पास पुल संख्या 51 पर विद्यार्थीयों को निकलने के लिये व्यवस्था, बडीसादडी व कानोड के मध्य रावतपुरा में एलसी संख्या 68 को दोहरीकरण करने, बड़वाई से डूगला सड़क मार्ग पर एलसी संख्या 62 पर अण्डर पास में बडवाई तालाब का पानी भरा रहने के कारण हुयी समस्या के साथ एलसी संख्या 55 पर भीण्डर से धारता जाने वाले मुख्य मार्ग पर गांव मदनपुरा व धारता के मध्य निर्माणधीन अण्डरपास में पानी भरने, एलसी संख्या 62 (गांव बड़वाई), एलसी संख्या 71 (गांव करसीयो का खेड़ा), एलसी संख्या 74 (गांव सारंगपुरा) तथा कपासन के आस पास के अन्डरपासों में वर्षा काल में इनमें पानी भरने की समस्या के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर जयपुर जोन में आने वाले सांसद, व रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.