भारतीय लोक कला मण्डल में ओड़िसी नृत्य कार्यशाला प्रारम्भ

( 10451 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Sep, 19 04:09

भारतीय लोक कला मण्डल में ओड़िसी नृत्य कार्यशाला प्रारम्भ

उदयपुर |  भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर  संस्था के मानद सचिव दौलत सिंह पोरवाल ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर अपनी स्थपना से ही लोक कलाओं के प्रचार - प्रसार के साथ ही लोक कलाओं को आमजन तक पहुचॉने के उद्धेश्य से प्रति वर्ष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करता रहा है  इसी  उद्धेश्य से भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा ५ सितम्बर २०१९ से शिक्षक दिवस के दिन से ओड़िसी नृत्य कार्यशाला का प्रारम्भ किया गया ।

निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर ओड़िसी नृत्य कार्यशाला में ओड़िसी के शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण प्रसिद्ध ओड़िसी नर्तक तथा कोरियोग्राफर कृष्णनेन्दु साहा कोलकोता के निर्देशन में किया जा रहा है।  जिसमें ०६ से १५ वर्ष के बालक बालिकाओं को ओड़िसी नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होने बताया कि दिनांक ०५ से १५ सितम्बर २०१९ तक आयोजित किये जा रहे शिविर में ओड़िसी नृत्य की बारिकियों के साथ अन्य शास्त्रीय नृत्य से इस नृत्य की समानता एवं भेद भी बताया जा रहे है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.