भूपाल नोबल्स पी.जी. महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन

( 10128 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Sep, 19 04:09

भूपाल नोबल्स पी.जी. महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन

उदयपुर । भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के संघटक भूपाल नोबल्स पी.जी. कॉलेज में प्रतिवर्ष की भाँति इस सत्र में भी शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

    ’’जीवन में जिससे भी हम कुछ सीखते हैं, वही शख्स हमारा गुरु होता है। गुरु ही जीवन को सही अर्थों में सार्थक करना सिखाते हैं। वे शिष्य रूपी हीरे को तराशकर उसे अमूल्य बना देते हैं।’’

    उपर्युक्त विचार सभी शिक्षक गणों का सम्मान करते हुए विद्यार्थियों ने व्यक्त किये एवं सभी का मौली एवं कुमकुम से स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगणों द्वारा विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो. जीवन सिंह जामोली एवं कुल सचिव प्रो. रघुवीर सिंह चौहान का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ. रेणु राठौड ने सभी शिक्षकों को उपहार स्वरूप पौधे प्रदान कर अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थी एक नन्हें पौधे के समान हैं, उसे स्नेह एवं देखभाल की उसी तरह आवश्यकता होती है जिस तरह प्रकृति में पौधों को। अतः उन्हें भी अपने स्नेह और मार्गदर्शन से जीवन में सही राह प्रदान करें। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भावी एवं सुखद जीवन हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.