होम लोन 59 मिनट में मिलेगा

( 7357 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 19 09:09

होम लोन 59 मिनट में मिलेगा

देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को सरलता से ऋण उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए प्लेटफार्म ‘‘पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट डाट काम’ ने अब आवास और व्यक्तिगत ऋण ग्राहकों के लिए सैद्धांतिक रूप से रिटेल ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी देने की प्रक्रिया लांच की है।इसके तहत आवेदक अब एसबीआई और पीनबी जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के 19 बैंकों के माध्यम से 59 मिनट के भीतर ऋणों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को इस डिजिटल प्रक्रिया में बैंक चुनने के लिए कई विकल्प मिलेंगे। इस तरह कर्ज लेने के इच्छुक लोगों को घर और व्यक्तिगत ऋण के लिए त्वरित और परेशानी मुक्त पहुंच हासिल होगी, चाहे बैंकों की उपलब्ध सूची के साथ उनका बैंकिंग और वित्तीय संबंध हो या नहीं। ‘‘पीएसबी लोन्स इन 9 मिनट्स’ कई ¨बदुओं जैसे कि इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट्स आदि से डेटा का विश्लेषण करने के बाद कार्य करता है। पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स’ वेबसाइट ग्राहक द्वारा अपलोड की गई सूचना जैसे इनकम टैक्स रिटर्न आदि से लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति के डेटा का विश्लेषण करता है। इसके बाद वेबसाइट पर मौजूद प्रतिनिधि सारी जानकारी का का मूल्यांकन करते हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.