रोटरी पन्ना ने २३३ शिक्षकों का किया सम्मान,छात्रों द्वारा लिखे १८०३ खत भेट किये

( 8739 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 19 06:09

रोटरी पन्ना ने २३३ शिक्षकों का किया सम्मान,छात्रों द्वारा लिखे १८०३ खत भेट किये

उदयपुर । रोटरी क्लब पन्ना द्वारा आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर चलाये जा रहे ५ दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्याभवन, हैप्पी होम, जेन्ट जेवियर, सेन्ट मैथ्युज व रा.उ.मा. विद्यालय बुझडा के १८०३ छात्र-छात्राओं द्वारा गुरू के नाम लिखे ‘मेरे पथ प्रदर्शक‘ विषय पर खत लिखे गये। इन खतों में बच्चो ने अपने गुरू के प्रति निष्ठा व प्रेम को दर्शाते हुए भावुक शब्दों का चयन करते हुए खत लिखे।

क्लब अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि राजेश शर्मा, भानुप्रताप सिह धायभाई, राकेश सेन, तारीका धायभाई, महेश सेन के नेतृत्व बनाई गई कमेटी द्वारा गुरू के नाम खत अभियान चलाया गया।

सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि इसी कमेटी के नेतृत्व में विद्यार्थीयों द्वारा लिखे गये १८०३ खत गरूजनों को आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सौपे गये तथा पांच विद्यालय के २३३ गुरूजनों का अभिनंदन किया गया। खत लिखो अभियान का उद्देश्य गुरू शिष्य के सम्बंधों को मधुर बनाना तथा खत लिखने की जरूरत व परम्मरा को बनाये रखना था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.