फड चित्रकारी कार्यशाला प्रारम्भ

( 9044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 19 06:09

फड चित्रकारी कार्यशाला प्रारम्भ

उदयपुर |  भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव दौलत सिंह पौरवाल ने बताया  शिक्षक दिवस के अवसर पर  भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद के सयुंक्त तत्वावधान में दिनांक ०५ सितम्बर से फड चित्रकारी की कार्यशाला का आयोजन प्रारम्भ हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रियाज तहसीन, पूर्व अध्यक्ष विद्या भवन सोसायटी एवं उपाध्यक्ष भारतीय लोक कला मण्डल  ने इस अवसर पर बताया कि  भारतीय चित्र परम्परा में  फड चित्रकारी दृष्य एवं श्रृव्य कथा गायन का एक उत्कृष्ठ माध्यम रहा है। जिसके द्धारा कलाकार स्थानीय देवी -देवताओं के बारे में बताया जाता था।

कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक विजय जोषी ने बताया कि फड चित्रकारी भारतीय परम्परा में चलायान मंदिर हुआ करता था।

डॉ हुसैन ने यह भी बताया कि दिनांक १५ सितम्बर २०१९ तक आयोजित कि जा रही कार्यशाला में ५० से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे है जिन्हे शाहपुरा, भीलवाडा की पारम्परिक  फड चित्रकारी को सिखाने के साथ ही फड चित्रकारी के उद्भव, विकास एवं इतिहास के साथ-साथ फड चित्रकारी की विभिन्न बारकियों को बच्चों को बताया जाएगा इसके साथ ही कार्यशाला के समापन अवसर पर कार्यषला  में  तैयार होने वाली फड चित्रकारीयों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

उन्होने यह भी बताया कि इस अवसर पर भगवत सिंह बाबेल, संयुक्त सचिव, भारतीय लोक कला मण्डल, सुरज जैकब, मुख्यकार्यकारी अधिकारी, विद्या भवन, शील द्धिवेदी, कार्यकम अधिकारी, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद, पुष्पराज सिंह, प्रिसिंपल, विद्या भवन, आरिफ सामा, वाइस प्रिंसिपल, विद्या भवन, डॉ. लईक हुसैन, निदेशक, भारतीय लोक कला मण्डल, आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।

इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन करते हुए बताया कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद, के द्धारा आगमी दिनों में उदयपुर में कठपुतली कार्यशाला एंव किशनगढ में घूमर एवं चरी नृत्य के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.