जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस के यात्रियों को मिलेगें ०१ फर्स्ट एसी

( 10822 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 19 06:09

०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, १ थर्ड एसी व ४ द्वितीय श्रेणी अतिरिक्त डिब्बें

जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस के यात्रियों को मिलेगें ०१ फर्स्ट एसी

जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस एवं जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवाओंे के रैक का मानकीकरण

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर व जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवाओंे का मानकीकरण किया जा रहा है।

                उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या १२४७९/१२४८०, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या २२४८१/२२४८२, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस क रैक का मानकीकरण किया जा रहा है जिसके कारण*यात्रियों को अतिरिक्त डिब्बों की सुविधा प्राप्त होगी।

गाडी संख्या २२४८१/२२४८२, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस में वर्तमान में ०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी,  ०१ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, ०७ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०६ साधारण श्रेणी तथा ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २० डिब्बें है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०१ फर्स्ट एसी, ०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, ०१ सैकण्ड एसी, ०४ थर्ड एसी, ११ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०४ साधारण श्रेणी तथा ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २४ डिब्बें होगें।

यह सुविधा गाडी सं. २२४८१/२२४८२, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनंाक ०६.०९.१९ से तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक ०७.०९.१९ से प्रभावी होगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.