जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डौर एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच

( 10033 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 19 06:09

जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डौर एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डौर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री*अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या १२४६२/१२४६१, जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डौर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक
०६.०९.१९ से एवं दिल्ली से ०७.०९.१९ से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में ०१ फर्स्ट एसी, ०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, ०१ सैकण्ड एसी, ०४ थर्ड एसी, १० द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०३ साधारण श्रेणी तथा ०२ पॉवरकार सहित कुल २२ डिब्बें होगें।

एलएचबी कोच के निम्न फायदे है-

एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है

यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढेने के स्थान पर इधर-उधर चले जाते हैं।

यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने व रूकने में कम समय लेते है तथा ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है। 

प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परम्परागत कोच की तुलना में अधिक होती है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.