यार्ड रिमॉडलिंग व इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

( 4812 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 19 06:09

यार्ड रिमॉडलिंग व इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलवे प्रशासन द्वारा इलाहाबाद मण्डल के टूण्डला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग व इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाऐं प्रभावित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न मार्ग परिवर्तन किया जा रहा हैः-

गाडी संख्या १२५५५, गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस जो दिनांक ३०.०९.१९ से ०९.१०.१९ तक (१० ट्रिप) अपने निर्धारित मार्ग से ही संचालित होगी। पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसे परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद से संचालित किया जाना था।

गाडी संख्या १२५५५, गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस जो दिनांक १०.१०.१९ से १९.१०.१९ तक (१० ट्रिप) परिवर्तित मार्ग वाया बुढवल-सीतापुरा सिटी जं.-रोजा जं.-मुरादाबाद जं.-गाजियाबाद जं. होकर संचालित होगी। पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसे परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद से संचालित किया जाना था।

गाडी संख्या १२५५६, हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस जो दिनांक ०१.१०.१९ से २०.१०.१९ तक (२० ट्रिप) परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा-सीतापुरा सिटी-बढवल होकर संचालित होगी। पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसे परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद- मुरादाबाद-लखनऊ से संचालित किया जाना था।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.