जोधपुर रेलवे स्टेशन को “स्वच्छ महोत्सव” में प्रथम पुरस्कार

( 15068 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 19 06:09

जोधपुर रेलवे स्टेशन को “स्वच्छ महोत्सव” में प्रथम पुरस्कार

जोधपुर रेलवे स्टेशन को सम्पूर्ण भारत में ए-1 श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जल शक्ति मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। माननीय केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा “स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार” समारोह में जोधपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा तथा जोधपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर श्री नारायण लाल को 06 सितम्बर 19 को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा ।

 उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी  गोपाल शर्मा ने बताया कि थर्ड पार्टी सर्वे में क्वालिटी कोंसिल आफ इंडिया की तरफ से आयोजित सर्वे में जोधपुर रेलवे स्टेशन ने सम्पूर्ण भारत में ए-1 श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए विभिन्न उपाय करने तथा ऊर्जा संरक्षण के लिए उपाय करने के लिये जोधपुर रेलवे स्टेशन को  आई.एस.ओ. 14001 का प्रमानिकरण सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है।  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार जोधपुर रेलवे स्टेशन से संबधित विभिन्न जानकारी देने वाली  वेबसाइट भी विकसित की गई है ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.