शिवजी महाराज के वेशभूषा में गणपति बप्पा 'श्री बाल मित्र मंडल' द्वारा

( 20130 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 19 05:09

शिवजी महाराज के वेशभूषा में गणपति बप्पा 'श्री बाल मित्र मंडल' द्वारा

मुंबई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बाल मित्र मंडल,जकेरिया रोड द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव का आयोजन राजे शहाजी गार्डन,शिवाजी चौक,जकेरिया रोड,मालाड (वेस्ट),मुम्बई-64 में किया गया है,जोकि १२ सितंबर 2019 तक रहेगा, यह उनका ४३ वां वर्ष है।इस वर्ष मंडल द्वारा शिवजी महाराज के वेशभूषा में गणपति बप्पा की मूर्ति को बनाया गया है।मंडल के अध्यक्ष हिरेन पवार ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे यहाँ आकर गणेशजी का आशीर्वाद ले और कार्यक्रम को शोभा बढ़ाएँ।मंडल के उपाध्यक्ष परेश गोरखा, सचिव अनिरुद्ध करांडे, खजिनदार विनोद चावड़ा तथा सदस्य कमलेश भील,नंदू गोरखा, धीरेन गाला,बबन सेलार,पंकज साकट,रवि भील,मितेश शाहाल,नितिन सेलार,सिद्धू दीपेश सेलार, दीपेश भील,जय भालेकर,हार्दिक राहुल मकवाना,राजेश बारिया,राजेश रावूत,तुषार विकास,संजय बारिया,ओंमकार,कद्दू ध्रुव,हर्ष टेरेनस नितेश संजय मकवाना,अरमान दक्ष गाला,संदीप आर्यन,अजय भील और सभी सभासद ने सभी गणेश भक्तों से निवेदन किया है कि वे यहाँ आकर गणेशजी का दर्शन करे और कार्यक्रम को सफल बनायें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.